कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़…
रायपुर, 7 जून 2022 : कुपवाड़ा के चकतारस कैंडी क्षेत्र में मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है।
आतंकी की पहचान पाकिस्तान के लाहौर के रहने वाले के रूप में हुई है। मारा गया आतंकी लश्कर से जुड़ा था। उसके पास से एक राइफल, 5 मैग्जीन के साथ ही गोला बारूद बरामद किया गया है।
24 घंटे में आतंक की ये दूसरी बड़ी घटना है| इस समय आतंकी नए पैटर्न का इस्तेमाल कर आतंक की घटना को अंजाम दे रहे है| जिसमे घाटी में कार्यरत प्रवासी मजदूरो और हिन्दुओ को टारगेट बनाया जा रहा है| रोजना के आतंकी हमलो से परेशान हुये लोग घाटी छोड़ने को भी मजबूर हो रहे|
