फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर पर भारतीय सैनिकों के अपमान का आरोप लगा है। इस मामले में शनिवार को मुंबई की लोकल कोर्ट ने पुलिस को जांच करने का आदेश दिया और 9 मई तक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। यूट्यूबर विकास पाठक उर्फ ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। अब इस मामले में एकता कपूर के वकील ने नोटिस जारी किया है।
एकता के वकील ने जारी किया नोटिस
एकता के वकील रिजवान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि कुछ लोग उनकी क्लाइंट, यानी एकता कपूर, को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि एकता कपूर के बारे में गलत जानकारियां फैलायी जा रही हैं और जिस शिकायत की बात की जा रही है, वह 2020 में बंद कर दी गई थी। पुलिस विभाग ने इस जानकारी की पुष्टि की है।
मानहानि का केस करने का ऐलान
एकता के वकील ने बताया कि वह उन लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं जो गलत जानकारी फैला रहे हैं और 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस दायर करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
2020 में यूट्यूबर विकास पाठक उर्फ ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ ने एकता कपूर, उनके पिता जितेंद्र, मां शोभा और एएलटी बालाजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, एएलटी बालाजी की एक वेब सीरीज में भारतीय सेना के जवान को अवैध सेक्सुअल एक्टिविटी करते हुए दिखाया गया था, जो भारतीय सेना का अपमान था।
इससे पहले भी एएलटी बालाजी के कंटेंट को लेकर कई बार विवाद उठ चुके हैं।