ईडी ने वीवो, ओप्पो समेत स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के कई ठिकानों पर मारे छापे…

नई दिल्ली : ईडी की टीम ने चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने इन कंपनियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने ये छापेमारी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार के अलावा दक्षिण भारत के करीब 44 ठिकानों पर की है। मामला मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

एजेंसी के मुताबिक, ईडी ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो और संबंधित फर्मों के खिलाफ तलाशी ली है।

चीनी मोबाइल कंपनियों के ठिकानों पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की धाराओं के तहत छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि वीवो और उससे जुड़ी कंपनियों से जुड़े 44 स्थानों पर तलाशी ली गई है।