रायपुर, 19 मई 2023 : रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में कई किस्तों में रकम लेकर के बाद ई-रिक्शा नहीं देने का मामला सामने आया है। आरोपी कमल कुमार सिंह ने ई-रिक्शा देने के नाम पर जुलाई, साल 2022 से अब तक टाटीबंध में रहने वाले प्रार्थी भोजराम गौखेड़े से कई किस्तों में 3 लाख 34 हजार 873 रुपये लिए, लेकिन आरोपी के द्वारा ना ही उसे ई-रिक्शा दिया गया और ना ही रकम वापस किया गया।
जिसके बाद प्रार्थी भोजराम ने आरोपी कमल के खिलाफ आमानाका थाना पहुंचकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ठगी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।