दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेक चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग , 16 मई 2023 : दुर्ग पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. यहाँ पुलिस ने मेड इन जर्मनी वाले जेक चोरों को पकड़ा है। चोरों के पास से बरामद किये गए जेक का वजन लगभग एक क्विंटल से भी अधिक बताया जा रहा है। इस चोरी में चार लोग शामिल थे जो इन हाइड्रोलिक जेक की चोरी कर बेचने के फिराक में थे।
आपको बता दे प्रत्येक जेक में 200 मिट्रिक टन वजन उठाने की क्षमता है। चोरी किया गए चारों जेक की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। खासकर ब्रिज बनाने में इसका उपयोग महत्वपूर्ण रहता है। थाना पुरानी भिलाई और एन्टी क्राईम के साथ साईबर युनिट दुर्ग ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।