रायपुर, 06 जून 2023 : नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नगर निगम के राजस्व विभाग द्वारा जोन राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों को भेजकर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासीय परिसरों में निवासरत योजना के बकायेदार हितग्राहियों से बकाया वसूली का अभियान शिविर लगाकर चलाया जा रहा है.
आज अभियान के तहत नगर पालिक निगम जोन 7 के राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के अन्तर्गत कोटा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसर में योजना के 11 बकायेदार हितग्राहियों से शिविर लगाकर 34500 रूपये का बकाया राजस्व वसूला गया.बकाया राजस्व वसूली अभियान जोन 7 के प्रभारी जोन कमिश्नर रघुमणि प्रधान के निर्देश पर जोन सहायक राजस्व अधिकारी अमरनाथ साहू, राजस्व निरीक्षक संतोष साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक सन्दीप दीप की उपस्थिति में चलाया गया.
कोटा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसर में 3 दिन निरन्तर शिविर लगाकर एवं डोर टू डोर बकाया राजस्व की वसूली की गयी है. पहले दिन 51000 रूपये, दूसरे दिन 45000 रूपये एवं आज तीसरे दिन 34500 रूपये की वसूली की गयी.इस तरह निरन्तर 3 दिनों के अभियान में जोन 7 राजस्व विभाग की टीम द्वारा कुल 130500 रूपये की बकाया राजस्व के रूप में वसूली की गयी है.