नशे में धुत सरकारी कर्मचारी , सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही वीडियो…

सूरजपुर , 23 नवंबर 2022 : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जिला विपरण शाखा के एक कर्मचारी की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। कर्मचारी वीडियो में खूब नशे में धुत नजर आ रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद अब वितरण विभाग अपने कर्मचारी पर कार्यवाही की बात कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिला विपणन शाखा जहाँ कार्यरत कर्मचारी जिनका नाम सुभाष पटेल बताया जा रहा है। यह कर्मचारी शराब के नशे में कार्यालय पहुंचा था, जिसका स्थानीय व्यक्ति के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया, सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के बाद जिला विपरण विभाग हरकत में आ गया।
शराबी क्षेत्र सहायक पर कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर और अपने आला अधिकारी को पत्र लिखा है, वहीं विपरण शाखा के अधिकारी भी यह मान रहे हैं, कि इसके पहले भी यह क्षेत्र सहायक नशे में कार्यालय आ चुका है, जिसको लेकर इसे नोटिस भी जारी किया जा चुका है, फिलहाल यह देखने वाली बात होगी कि अब जिला विवरण विभाग इस शराबी कर्मचारी पर क्या कार्यवाही करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed