ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक रिमांड पर, पुलिस को मिल रहे नए खुलासे

रायपुर। राजधानी की चर्चित ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक को पुलिस ने 4 सितंबर तक रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि में पुलिस की विशेष टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में नव्या ने एक शराब कारोबारी और उसके बेटे से अपने करीबी संबंधों को स्वीकार किया है। उसने बताया कि कारोबारी उसका दोस्त है, जिसके साथ वह पार्टी करती थी। नव्या ने उसके घर का इंटीरियर डिजाइन भी किया था।

जांच में यह भी सामने आया है कि नव्या कई बार विदेश यात्रा कर चुकी है। उसने दुबई, सिंगापुर, तुर्की, थाईलैंड और मालदीव जाने की बात कबूल की है। पुलिस उसके इन दौरों की जानकारी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि वह एक बड़े शराब कारोबारी के साथ तुर्की भी गई थी, जहां दोनों ने तीन दिन साथ बिताए थे। पुलिस को नव्या का एक मोबाइल फोन मिला है, जबकि दूसरा फोन अब तक बरामद नहीं हुआ है।

आपत्तिजनक वीडियो और ब्लैकमेलिंग की आशंका

पुलिस ने मोतीनगर निवासी अयान परवेज (30) को भी गिरफ्तार किया है, जो नव्या का करीबी दोस्त बताया जा रहा है। दोनों मिलकर इग्स की तस्करी करते थे और विदेश यात्राओं पर भी साथ जाते थे। अयान के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जिनमें तीन वीडियो नव्या के बताए जा रहे हैं। इन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। पुलिस को शक है कि अयान इन वीडियोज़ के ज़रिए नव्या को ब्लैकमेल कर रहा था, क्योंकि उसके बैंक खातों में भारी रकम का लेन-देन सामने आया है।

पहले पकड़े गए तस्करों से कनेक्शन

ड्रग्स केस में पहले पकड़ी गई दुर्ग, भिलाई और रायपुर की युवतियों के साथ भी नव्या के संपर्क की जानकारी मिली है। पुलिस जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए बुलाने वाली है। इनमें एक युवा नेत्री भी शामिल बताई जा रही है। इसके अलावा कई बड़े घरानों के युवकों का नाम भी सामने आ रहा है।

नार्को टेस्ट की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, नव्या पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रही है। पुलिस को शक है कि उसके तार कई प्रभावशाली लोगों से जुड़े हैं। इसी कारण उसका नार्को टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है।

कारोबारी की बिगड़ी तबीयत

इस बीच, पुलिस ने नव्या के साथ मुंबई में पकड़े गए युवा कारोबारी पीके अग्रवाल से भी पूछताछ की। हालांकि सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच में पूछताछ के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत पर उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।