ब्लड प्रेशर और डायबिटीज लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी बीमारियां हैं, जो धीरे-धीरे हमारे शरीर को अंदर से खोखला कर देती हैं। डॉक्टरों की मानें तो इन बीमारियों को कंट्रोल कर पाना भी बहुत मुश्किल साबित होता है।
यही कारण है कि इनके लिए केवल अंग्रेजी दवाओं पर निर्भर रहना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। यदि आप ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी लाइफस्टाइल रोगों के मरीज हैं, तो आपको इनके इलाज के लिए लाइफस्टाइल में आज ही बदलाव कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं 4 ऐसे काम जिन्हें यदि सुबह उठते ही कर लिया जाए तो इससे आपकी ये समस्याएं खत्म हो सकती हैं।
उठते ही पिएं पानी
यदि आप ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो आपको रोज सुबह उठते ही 1 गिलास गुनगुना पानी पीना चाहिए। यह पानी आपकी एसिडिटी, गैस, कब्ज और ब्लड प्रेशर की समस्या को ठीक करने में मदद करता है। हालांकि इसके लिए आप ध्यान रखें कि आपको बासी मुंह पानी पीना है।
30 मिनट की वॉक
यदि आप रोज सुबह 30 मिनट की वॉक को अपनी आदत में शामिल कर लेते हैं, तो यह आपके ब्लड प्रेशर से लेकर डायबिटीज तक सभी तरह के रोगों में काफी फायदेमंद साबित होता है। इससे आपकी कैलोरी बर्न होती है, जिससे आपका शुगर लेवल कंट्रोल में बना रहता है।