किशोरावस्था से नहीं था शादी करने का मन, अब खुद से शादी करने जा रहीं ये लड़की…
गुजरात, 03 जून 2022 : वडोदरा की रहने वाली 24 वर्षीय क्षमा 11 जून को दूल्हे के बिना शादी करने जा रहीं हैं, क्षमा शादी की सारी रस्में खुद के साथ करेंगी, जैसे फेरे लेना, मांग भरना, और हनीमून के लिए भी जायेंगी, इस तरह की शादी को सोलोगैमी कहा जाता हैं,
क्षमा ने बताया की एक बार उन्होंने एक वेबसीरीज में एक्ट्रेस से सुना था की “हर महिला दुल्हन बनना चाहती है लेकिन पत्नी नहीं” क्षमा ने कहा की लोग शादी उससे करते हैं जिससे वो प्यार करते हैं, मैं खुद से प्यार करती हूं इसलिए मैं शादी भी खुद से कर रहीं हूं,
क्षमा ने कहा की उनके माता पिता खुले विचारों वाले हैं और उनकी शादी का समर्थन करते है।
क्षमा इन्स्टाग्राम में भी बहुत पॉपुलर हैं और अपनी फ़ोटो विडियोज भी शेयर करते रहती हैं।