रायपुर। विधानसभा में आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अमृत मिशन योजना के अंतर्गत रायपुर शहर में चल रही परियोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वीकार किया कि योजना के तहत 45 वार्डों में कार्य पूर्ण या आंशिक रूप से पूर्ण हो चुका है, जबकि 25 वार्ड इस योजना से वंचित हैं।
विधायक राजेश मूणत के सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अमृत मिशन योजना का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) 2016-17 और 2017-18 में दो चरणों में तैयार किया गया था। इसके तहत रायपुर शहर के 45 वार्डों में समस्त कार्य पूर्ण हैं। इन वार्डों में पहले से निर्मित 12 टंकियों के लिए डिस्ट्रीब्यूशन और राइजिंग लाइन डली हुई थी, जबकि नई टंकियों के लिए राइजिंग लाइन बिछाई गई है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन 45 वार्डों में किसी प्रकार की ओवरलैपिंग नहीं हुई है और पुराने पाईप लाइनों को छोड़कर नई पाईप लाइनों का विस्तार किया गया है। इसके लिए संबंधित जोन क्षेत्र के जल विभाग में पदस्थ तत्कालीन उप अभियंता, सहायक अभियंता और लाइन मेन से जानकारी संकलित कर विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार किया गया।
हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में निकाय द्वारा कोई प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है।
इस जानकारी के साथ उप मुख्यमंत्री ने परियोजना की स्थिति को स्पष्ट किया और बताया कि अमृत मिशन योजना के तहत कार्य अभी भी जारी है और शेष वार्डों को भी इस योजना के तहत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।