रायपुर : रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ और एनबीबीडीसीपी की टीम सहित नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं जोनो की टीमो द्वारा मानसून के दौरान नगर निगम क्षेत्र के सभी जोनो के वार्डो में मच्छरजनित रोग डेंगू के प्रति जनजागरूकता लाने सतत निरंतर अभियान तेज गति से प्रगति पर है।
डेंगू जनजागरूकता अभियान के तहत विभिन्न वार्डो की बस्तियों, मोहल्लों, कालोनियों में सीएमएचओ सहित एनबीबीडीसीपी की टीमें नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर घर-घर जाकर कुलर, टंकी , गमले, कंटेनर में भरा हुआ ठहरा हुआ पानी खाली करवाने एवं टेमीफोस नामक दवा का छिड़काव करने का अभियान चला रही है। साथ ही लोगो को पाम्पलेट के माध्यम से मच्छरजनित रोग डेंगू के लक्षणों, बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में जानकारी देकर जागरूक बनाने का कार्य किया जा रहा है।
रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त और सीएमएचओ के निर्देशानुसार डेंगू जनजागरण अभियान के तहत जिला स्तरीय एवं नगर निगम की टीमें अब तक 3680 घरों में घर-घर जाकर सर्वे कर चुकी है और 11087 कंटेनर गमले, टंकी, कुलर में भरा हुआ पानी खाली करवाने कार्य कर चुकी है। 33000 से अधिक लोगो से संपर्क कर पाम्पलेट के माध्यम से उन्हें डेंगू के प्रति जागरूक बनाने का कार्य किया जा चुका है।
रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त ने राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र की स्कूलों में जाकर षिक्षक, षिक्षिकाओं, स्कूल के स्टाॅफ सहित सभी स्कूली बच्चों को मच्छरजनित रोग डेंगू के लक्षण, बचाव और संरक्षण की सरल जानकारी देकर उन्हें जागरूक बनाने अभियान व्यापक रूप से चलाने के निर्देष दिये है। जिससे बच्चे शिक्षित होकर घरों में जाकर अपने माता-पिता और अभिभावको को डेंगू के लक्षणों व बचाव की जानकारी देकर उन्हें भी डेंगू मच्छरजनित रोग के प्रति जागरूक बनाने कार्य कर सकें और अभियान राजधानी शहर में प्रभावी तरीके से क्रियान्वित हो सके।