दिंवगत शिक्षकों की विधवाओं का प्रदर्शन , अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सरकार से कर रहे माँग…
रायपुर , 20 दिसंबर 2022 Raipur leatest News : राजधानी रायपुर के धरना प्रदर्शन स्थल बूढ़ा तालाब में दिंवगत शिक्षकों की विधवाओं का अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। विधवा महिलाओं से कांग्रेस ने नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन सरकार बनने के बाद से अब तक किसी को भी अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली है। लिहाजा अब विधवा महिलाएं आमरण अनशन करके सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं हैं।
अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष माधुरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मैदानी वनांचल एवं संवेदनशील, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं देते हुए हजारों कि पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के कर्मचारी दिवंगत हो गये हैं। उक्त दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों/परिजनों की हालात अत्यंत दयनीय है।
चुंकि परिवार चलाना बहुत कठिन हो रहा है जिसमें मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नियमों को शिथिल कर परिजनों / आश्रितों को परिवार पालन एवं जीविकोपार्जन हेतु अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने की नितांत आवश्यकता है। परिजनों/ आश्रितों को उनके योग्यतानुसार पंचायत सचिव प्रयोगशाला शिक्षक सहायक ग्रेड-3, सहायक ग्रेड- 102 आदि पदों पर अनुकंपा दिए जाने की अपेक्षा है।
विदित हो कि सक्त संदर्भ में छग शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्र एफ-9-30/2021/1/5. नया रायपुर अटल नगर, दिनांक सितम्बर 2021 के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री के घोषणानुसार दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए पात्रता का परीक्षण कर सुझाव एवं सेवा शर्ते निर्धारित करने बावत अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।
जिसकी रिपोर्ट एक माह के भीतर प्रस्तुत किये जाने का निर्देश था, परन्तु 16 माह पश्चात भी अब तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। अनुकम्पा नियुक्ति हेतु दिवंगत शिक्षक की विधवाएं समय समय पर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों को मांग- ज्ञापन पत्र सौंपने के अलावा शांतिपूर्वक धरने पर बैठ शासन का ध्यान आकृष्ट कराया था।
अतः दिवंगत शिक्षक(पं/न०नि०) संवर्ग के परिजनों / आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु गठित समिति का रिपोर्ट अतिशीघ्र सार्वजनिक करते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए परिवार को योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की कृपा करें।
वर्तमान स्थिति में अनुकंपा नियुक्ति का निराकरण शासन द्वारा नहीं किए जाने पर पुनः अनुकंपा नियुक्ति शिक्षा कर्मी कल्याण संघ 20 अक्टूबर से लगातार अपनी मांगों के लिए बुद्ध तालाब धरना स्थल रायपुर में धरना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं, सरकार तत्काल मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी करने की कृपा करें।