रायपुर : दो दिवसीय राजा मोरध्वज महोत्सव आरंग का सोमवार को समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर सांसद सुनील सोनी उपस्थित रहे। आयोजन में सांसद सोनी ने कहा कि विकसित भारत के लिए नई पीढ़ी को अपने इतिहास से अवगत होना चाहिए। युवाओं को राजा मोरध्वज जीवन का नाट्य के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना चाहिए।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आरंग में मिली प्राचीन जैन तीर्थकर की मूर्ति आरंग में ही रहेगी। उन्होंने उत्खनन में में मिलने वाले प्राचीन धरोहरों के संरक्षण के लिएआरंग में संग्रहालय बनाने के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही राजा मोरध्वज महोत्सव के लिए सालाना 5 लाख की भी घोषणा की। इस महोत्सव में अलग-अलग क्षत्रों में कार्य करने वाले विभूतियों का राजा मोरध्वज अलंकरण से सम्मान किया गया।
धरसीवां विधायक और अभिनेता अनुज शर्मा ने विधायक बनने के बाद से अपनी पहली सांस्कृतिक अनुज नाइट की प्रस्तुति दी।आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने आरंग की जनता, सर्व समाज को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया।