भारी बारिश के चलते नाले में बहा सीआरपीएफ जवान, तलाश जारी…
रायपुर 08 जुलाई 2022 : कोबरा 210 बटालियन का एक जवान सुकमा-बीजापुर सीमा क्षेत्र के नाले में बह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में विगत दो दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कई नाले और ही उफान पर है| रात भर से जिले में हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। जवान सिलगेर इलाके में गश्त पर निकले थे, इसके बाद पहाड़ी नाला पार करते वक़्त ये हादसा हुआ। ये सुबह 7 बजे का बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम और ग्रामीण लापता जवान की तलाश में जुटे हुए हैं। लेकिन अब तक जवान का कोई सुराग नहीं मिला।
