छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जवान का नाम एम एन शुक्ला है, जो CRPF की 231 बटालियन की एफ कंपनी में प्रधान आरक्षक के पद पर पोस्टेड हैं। उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई है।
जानकारी के अनुसार, कमल पोस्ट से CRPF के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले हुए थे। इस दौरान जवान का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED पर आ गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। IED की ताकत इतनी अधिक थी कि जवान के पैर के चिथड़े उड़ गए। ब्लास्ट के बाद जवान के साथियों ने उन्हें मौके से निकाला और कैंप लेकर पहुंचे। ASP आरके बर्मन ने बताया कि जवान को अस्पताल रेफर किया गया है और इलाज जारी है। साथ ही, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन भी जारी है।