CRIME NEWS : कलयुगी बेटे ने अपने ही मां की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा…
गोपालगंज, 25 जून 2022 : गोपालगंज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहाँ एक कलयुगी बेटे ने अपने ही 70 वर्षीय मां की हत्या कर दी। यह पूरा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के मौजा सिरसिया गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को आम के बागान से आम तोड़कर बेटे आपस में बटवारा कर रहे थे। इसी बीच मृतक़ा पटवारी देवी अपने बेटे से कहा कि मेरा हिस्सा मुझे निकाल दो ताकि मैं अपना हिस्सा अपनी बेटी को दे सकू।
मां की इस बात को सुनकर आरोपी बड़े बेटा रामा शंकर मिश्र को गुस्सा आ गया और वह मृतक़ा से विवाद करने लगा जिस पर उसके माँझील बेटा दयाशंकर मिश्र से भीड़ गया दोनों भाइयों में विवाद हुआ। इसी बीच आरोपी ने पास में रखें धारदार हथियार( टांगी) से अपने माँ पर हमला कर दिया जिसके बाद घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है। आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।