CRIME NEWS : पिता ने बेटे को लड्डू में जहर देकर किया हत्या, जानिये इसके पीछे की वजह…

उत्तरप्रदेश, 22 जून 2022 : फिरोजाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहाँ अपने मासूम बेटे को लड्डू में जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है यह पूरा मामला मक्खनपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पूरी घटना कबूल करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है।

जानकारी के मुताबिक, मक्खनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले चार साल के बालक की 18 अप्रैल को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसकी मौसी और परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप बच्चे के पिता सुनील निवासी शाहदरा चुंगी (आगरा) पर लगाया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पत्नी और बच्चों के साथ आगरा में शाहदरा चुंगी के समीप रहता है। मोहल्ला निवासी एक युवक के उसकी पत्नी के साथ अनैतिक संबंध थे।

आरोपी ने कहा, जिस युवक का घर आना जाना था, वह कहता था कि मासूम उसका बच्चा है। इस पर आरोपी ने बच्चे को जान से मारने की ठान ली। जिसके बाद आरोपी पिता ने रात में मासूम बेटे को लड्डू में सल्फास मिलाकर खिला दिया। जिसके बाद मासूम की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

 

You may have missed