प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत बीरगांव में क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ
बीरगांव।
नगर निगम बीरगांव में आज प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इस अवसर पर महापौर श्री नंदलाल देवांगन, नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वर्शा, नेता प्रतिपक्ष सहित पार्षदगणों की गरिमामयी उपस्थिति में क्रेडिट कार्ड स्कीम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पात्र हितग्राहियों को क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़े चेक का वितरण भी किया गया, जिससे उन्हें अपने छोटे व्यवसायों को आगे बढ़ाने और आजीविका को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे व्यापारियों को आसान ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
महापौर श्री नंदलाल देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना गरीब एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिए संजीवनी साबित हो रही है और क्रेडिट कार्ड सुविधा से उनकी आर्थिक गतिविधियों को और मजबूती मिलेगी।
आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वर्शा ने नगर निगम की ओर से अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने की बात कही।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। नगर निगम बीरगांव द्वारा इस पहल को स्थानीय व्यापारियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।
