रहस्यों से भरा गांव केरल में है, जहां पर हर घर में जुड़वा बच्चे पैदी होते हैं। एक गांव के हर घर में जुड़वा बच्चों की पैदाईश कोई आम बात नहीं है।
लेकिन इसके पीछे का सच कोई नहीं जान पाया है। हम बात कर रहे हैं केरल के मल्लपुरम जिले में एक कोडिन्ह गांव की। इस गांव में नवजात शिशु से लेकर 65 साल तक की उम्र के लोग जुड़वां लोग देखने को मिल जाएगे।
गांव में 550 जुड़वा लोग
इस गांव में ज्यादातर लोग जुड़वा ही रहते हैं। हर घर में आपको हमशक्ल लोग मिल जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर 2000 परिवार में से लगभग 550 जुड़वा लोग रहते हैं। इस गांव में एक छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े आदमी तक के हमशक्ल देखने को मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2008 में इस गांव में 280 जुड़वा रहते थे। इस गांव के ज्यादातर बच्चों की उम्र लगऊग 15 साल है। स्कूलो की बात करें तो यहां भी इन बच्चों की पहचान में मुश्किल होती है। एक ही स्कूल में लगभग 80 जुड़वां बच्चे पढ़ते हैं। यहां की हर जहप पर एक ही शक्ल के कई लोग देखने को मिल जाएंगे।