भारत में तीर्थ स्थलों और मंदिरों की कमी नहीं है यहां का हर मंदिर अपने रहस्यों और चमत्कारों के लिए जाना जाता है जो कि भक्तों की आस्था और विश्वास का केंद्र भी है यहां दर्शन मात्र से भक्तों के दुखों का निवारण होता है और मानसिक शांति मिलती है श्रीकृष्ण की नगरी ब्रज धाम में भी कई ऐसे मंदिर है।
जो प्राचीन और रहस्यों से भरे हुए है ऐसा ही एक मंदिर वृंदावन में मौजूद है। जहां भक्तजन अपना नाम उस मंदिर के पत्थरों पर लिखकर जाते हैं मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर के पत्थरों पर अपना नाम लिखने से आत्मा को मुक्ति मिलती है ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इसी मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
वृंदावन में यमुना किनारे स्थित है केसी घाट जहां स्थापित है श्री राधा वंशी गोपाल मंदिर। इस पवित्र मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के साथ राधा रानी में विराजमान है। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां जो भी दर्शन करने आता है वह अपना नाम इस मंदिर के पत्थर पर लिखकर जरूर जाता है। श्री राधा वंशी गोपाल मंदिर को लेकर एक मान्यता यह है कि जो कोई भक्त यहां दर्शन करने आता है अगर वह इस मंदिर के आसपास मौजूद पत्थर पर अपना नाम खिल दें तो इससे उस व्यक्ति को जीवन के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है साथ ही साधक के सभी दुख दूर हो जाते हैं।
वही दूसरी मान्यता के अनुसार मृत व्यक्ति के नाम का पत्थर उसके परिवार द्वारा मंदिर में लगवाते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से मृतक की आत्मा को शांति मिलती है साथ ही वह कष्टदायी पीढ़ियों से मुक्त हो जाता है इसके अलावा मृतक के साथ साथ जीवित लोगों को भी मृत्यु के बाद कृष्ण धाम में निवास मिल सकें।