निगम जोन 9 नगर निवेष विभाग ने अवंति विहार में लगभग 2000 वर्गफीट में शासकीय भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को हटाया…

रायपुर : रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार नगर निगम जोन 9 नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन कमिष्नर संतोष पाण्डेय के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता केके शर्मा, सहायक अभियंता प्रवीण साहू, उपअभियंता कुंदन साहू की उपस्थिति में जोन 9 के तहत महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 के अवंति विहार क्षेत्र में लगभग 2000 वर्गफीट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा जमाकर वहां आटो मोबाईल सेंटर का अवैध कब्जा किये जाने की जनषिकायत सही पाकर स्थल पर तत्काल रोक लगायी एवं कार्यवाही करते हुए अवैध आटो मोबाईल सेंटर को अवंति विहार में हटाते हुए लगभग 2000 वर्गफीट शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करवाकर प्राप्त जनषिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।