रायपुर , 4 अक्टूबर 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के राजस्व विभाग को जोन के अंतर्गत संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के क्षेत्र में जीईरोड में टाटीबंध में स्थित एम्स अस्पताल प्रबंधन से जलकर की वर्ष 2023-24 की निर्धारित 35 लाख रूपये की राशि राजस्व का राजस्व प्राप्त हुआ.
रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग द्वारा सभी 70 वार्डों में निरन्तर प्रतिदिन राजस्व वसूली का कार्य महापौर एजाज ढेबर, राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजली राधेश्याम विभार, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जोन कमिश्नरों के नेतृत्व में रायपुर नगर पालिक निगम के हित की दृष्टि से चलाया जा रहा है.
आज नगर पालिक निगम के जोन 8 के राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन के सभी वार्डों में कुल 36 लाख रूपये का राजस्व वसूला गया, जिसमें एम्स अस्पताल प्रबंधन से जलकर की वर्ष 2023-24 की निर्धारित 35 लाख रूपये का राजस्व सम्मिलित है. राजस्व वसूली अभियान तेजी से चलाने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, सहायक राजस्व अधिकारियों को दिये गये हैँ.