रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अविनाश मिश्रा के निर्देशानुसार अपर आयुक्त राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की एनसीडीसी एवम् एनवीबीडीसीपी की टीम के साथ आवश्यक बैठक ली uगयी.
बैठक मे राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की टीम ने डेंगू के कारण, लक्षण एवं बचाव संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी, जैसे डेंगू के मच्छर स्थिर साफ पानी में पनपते है ऐसे जगहों पर पानी का ठहराव न हो डेंगू से बचाव अभियान आमजनों की अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 104 एवं आवश्यता पड़ने पर नजदीकी अस्पताल में जाने का परामर्श दिया गया.
अपर आयुक्त द्वारा टीम को पूरी तरह सहयोग करने अस्वस्त किया गया. कूलर की समय समय पर सफाई ,खाली पड़े टायरों, अन्य रुके हुए पानी को खाली कराने हेतु निगम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। 16 मई को डेंगू दिवस जिसका थीम था “समुदाय से जुड़ना” इस दिन विशेष अभियान चलाकर डेंगू रोकथाम प्रचार प्रसार एवं जनमानस को जोड़ते हुए एक अभियान चलाने का संकल्प लिया गया।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही द्वारा जानकारी दी गई कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष कैंप ,डॉक्टर की टीम का शिविर लगाया जावेगा. यदि शरीर में अचानक तेज सिर दर्द ,तेज बुखार, मशपेशियो जोड़ो में दर्द ,जी मचलना उल्टी,त्वचा में चकत्ते उभरना एवं गंभीर मामलों में नाक मुंह, मसूड़ों से खून का आना ऐसे लक्षण दिखे, तो तुरंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए।
बैठक में प्रमुख रूप से अपर आयुक्त राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एस बी एम कार्यपालन अभियंता रघुमणी प्रधान, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही, सहायक अभियंता योगेश कडू,अरविंद टी ए उपसंचालक कीट एनसीडीसी, कुमार सिंह जिला सलाहकार एनवीबीडीसीपी, रेवंद साहू वीबीडीटीएस डीएम ऑफिस रायपुर सहित विभिन्न जोन के जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।