नई दिल्ली , 04 अप्रैल 2023 : कोरोना का खतरा अब आईपीएल 2023 पर भी मँडराने लगा है। बता दे कि पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटव आई है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के कम्यूनिटी पोस्ट के ज़रिए सबसे पहले इस बात का खुलासा किया। आकाश चोपड़ा ने बताया कि अब वो कुछ दिन तक IPL 2023 में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे।
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने कम्यूनिटी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “रुकावट के लिए खेद है… कोविड ने फिर स्ट्राइक किया है. कुछ दिन के लिए कमेंट्री बॉक्स में नज़र नहीं आऊंगा. इधर भी कॉन्टेंट थोड़ा कम ही आ सकता है. गला खराब… तो आवाज़ का लोचा. देख लेना भाई लोगों… बुरा मत मानना. लक्षण हल्के हैं। भगवान का शुक्र है.” बहरहाल, सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।