नहीं थम रहा साइंस कॉलेज चौपाटी का विवाद, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री…

रायपुर , 6 जनवरी 2023 : राजधानी रायपुर के एजुकेशन हब माने जाने वाला क्षेत्र एमजी रोड साइंस कॉलेज के मैदान में बन रहे चौपाटी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस ओर अब बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री इसमें अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने बैठ गए हैं।
वहीं दूसरी ओर भाजपा पार्षद दल आज स्मार्ट सिटी के एएमडी जिम्मेदार अधिकारी के पास ज्ञापन के जरिए सवाल जवाब करने पहुंचे यहां लंबी बैठक के बाद नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि महापौर अपने लोगों को उपकृत करने चौपाटी में दुकान देने,लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे का कहना है खेल मैदान एवं शैक्षणिक प्रयोजन के लिए आरक्षित भूमि है उसमें चौपाटी निर्माण किया जा रहा है स्मार्ट सिटी के बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं जो एबीडी एरिया (एरिया बेस्ड डेवलपमेंट) के बाहर जाकर स्मार्ट सिटी कहीं भी कोई भी प्रोजेक्ट ला रही है कहीं भी कुछ भी काम कर रही है अनियमित ढंग से स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है।
स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अधिकारी उज्जवल पोरवाल का कहना है भाजपा पार्षद दल के द्वारा ज्ञापन दिया गया है उसमें जो बिंदु उठाए गए हैं उसके अनुरूप जो आवश्यक करवाई है वो की जाएगी…ये यूथ हब प्रोजेक्ट 2018 में ड्राइंग डिजाइन की गई थी वही कार्य हो रहे हैं जो बिंदु जांच कर रहे हैं।