रायपुर , 10 जनवरी 2023 : राजधानी रायपुर के एजुकेशन हब में बन रहे चौपाटी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है इधर पूर्व मंत्री सहित भाजपा कार्यकर्ता बीते 5 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। वही रोजाना अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
वही पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सड़क से लेकर कानून/ कोर्ट कचहरी तक लड़ने की बात कहते हुए आज हाई कोर्ट में अपनी याचिका दाखिल की है जिसमें उन्होंने दलील यह दी है कि चौपाटी बिना टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के बनाया जा रहा है बिना एनओसी के बनाया जा रहा है साथ ही एजुकेशन हब में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आए दिन बना रहेगा।
मूणत ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी एबीडी एरिया के बाहर जाकर यह काम कर रहे हैं। एजुकेशन सेंटर में कमर्शियल सेंटर का निर्माण कर रहे हैं। इन सब बात को उच्च न्यायालय ने सुना और उसकी गंभीरता को देखते हुए नगर निगम रायपुर को नोटिस जारी हुआ है। एक हफ्ता में अपना पक्ष रखेंगे।
हमें पूरी उम्मीद है न्यायपालिका के ऊपर विश्वास भी है क्योंकि उन्होंने जिस प्रकार से स्मार्ट सिटी फंड का दुरुपयोग कर जनता को गुमराह करने का जो काम कर रहे हैं हम यूथ हब के पक्षधर है यूथ हब के विरोधी नहीं है लेकिन यूथ हब में बच्चों के पढ़ने के लिए क्या दे रहे हैं,क्या फैसिलिटी दे रहे हैं,कौनसी लाइब्रेरी दे रहे हैं। अभी जो 67 दुकाने निकाल रहे हैं यह ठेले खोमचे लगा रहे हैं हम इसके विरोधी हैं।