भिलाई : छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. इस बार भिलाई हाउसिंग बोर्ड में वाहन चालक असीम दास उर्फ बप्पा के पास कार में मिले 5.08 करोड़ रुपए के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भिलाई में करीब 70-80 करोड़ रुपए और दबे होने की आशंका है। इसी वजह से बुधवार को एक बार फिर सुबह 9 बजे भिलाई-3 पदुम नगर निवासी पटाखा के थोक व्यापारी सुरेश धिंगानी के निवास में ईडी ने दबिश दी।
करीब चार घंटे की कार्रवाई के बाद उसके पुत्र विवेक धिंगानी (बंटी) को आगे की पूछताछ के लिए साथ लेकर गई। वहीं से मिले लिंक और ज्वाइंट अकाउंट में मिली जानकारी के आधार पर एक अन्य थोक व्यापारी हिम्मतचंद-हुकुमचंद के पावर हाउस कैंप-1 स्थित निवास और दुकान में दबिश दी।
स्टॉक और सामान की मांगी जानकारी
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम सुबह 6 बजे चार बड़े वाहनों में पहुंची। साथ में सीआरपीएफ के जवान भी थे। घर पहुंचते ही टीम ने परिवार के सभी सदस्यों को अंदर से बाहर जाने से मना कर दिया। सभी के मोबाइल भी ले लिए। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022- 23 के दौरान पटाखों की खरीदी, उसकी सप्लाई, उसके स्टॉक आदि से संबंधित विभिन्न जानकारियां मांगी। उससे संबंधित दस्तावेज भी मांगे।