जांजगीर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र में आज एक अनियंत्रित कन्टेनर सड़क से नीचे उतर गया. इस घटना के बारे में सडक में आने जाने वालो ने बिर्रा पुलिस को सुचना दी. और जब पुलिस मौके ने पहुंची तो बड़ा खुलासा हुआ. मौके से कन्टेनर चालक फरार था और कन्टेनर के अंदर 13 नग भैसा और 03 भैसी भरे मिले.
पुलिस ने सभी मवेशियों को कन्टेनर से आजाद कर दिया है. जांजगीर चाम्पा जिला के बिर्रा थाना क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी जोरो पर है. इस बात की प्रमाणित कर रहा है तालदेवरी गाँव के पास सडक किनारे दुर्घटना ग्रस्त कन्टेनर के अंदर भारी मात्रा में भैसा और भैसी भरे मिले.
कन्टेनर रायपुर से आई थी लेकिन इन मवेशियों को कहा से कहा ले जा रहे थे इसका खुलासा नहीं हो पाया है,,बिर्रा पुलिस ने कन्टेनर को अपने कब्ज़ा में लेकर जाँच शुरू कर दी है.