सोनडोंगरी में नगर निगम का डॉग शेल्टर केन्द्र तेजी से ले रहा आकार, अस्वस्थ, सड़क दुर्घटना में चोटिल लगभग 70 डाग्स को एक साथ स्वास्थ लाभ देने रखने की दी जाएगी सुविधा, ऑपरेशन थिएटर, पशु चिकित्सक रहेंगे उपलब्ध, फिनिशिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने की तैयारी, शहर के बाहर जा रहे नागरिक अपने पालतू डाग्स को देखभाल हेतु डॉग शेल्टर केन्द्र में छोड़ सकेंगे, एनजीओ की सहभागिता से पालतू डाग्स की पृथक व्यवस्था देकर देखभाल की जाएगी | रायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 8 द्वारा जोन के तहत सोनडोंगरी में श्वान आश्रय केन्द्र का निर्माण एवं विकास कार्य तेज गति से निरन्तर प्रगति पर है. . लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है. प्लास्टर कार्य, पेंटिंग कार्य सहित शेष बचे फिनिशिंग कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने जोन 8 जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालदार एवं कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता को दिए हैँ. नगर निगम का डॉग शेल्टर केन्द्र सोनडोंगरी में पूर्ण होने के पश्चात वहाँ रायपुर शहर क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में चोटिल, घायल, अस्वस्थ लगभग 70 श्वानों को एक साथ स्वास्थ्य लाभ देने रखे जाने की व्यवस्था दी जाएगी. उक्त डॉग शेल्टर केन्द्र में ऑपरेशन थिएटर, पशु चिकित्सकों की व्यवस्था दी जाएगी. कुछ एनजीओ से सहमति बनी है कि वे शहर निवासी कोई भी नागरिक अपने पालतू श्वान को शहर के बाहर जाने पर पालतू श्वान को देखभाल हेतु श्वान आश्रय केन्द्र सोनडोंगरी में रख सकेगा, इस हेतु एनजीओ की सहभागिता से समुचित व्यवस्था देने एवं पालतू श्वानों को देखभाल हेतु पृथक व्यवस्था देने की तैयारी की जा रही है. आयुक्त के निर्देशानुसार आज जोन 8 जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालदार ने कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति में सोनडोंगरी में श्वान आश्रय केन्द्र के प्रगतिरत निर्माण कार्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं सम्बंधित अबुबंधित ठेकेदार को फिनिशिंग कार्य तेज गति से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.