पति की हत्या में प्रेमी संग साजिश: सोनम रघुवंशी से CDR और चैटिंग से खुलासे

हनीमून के दौरान कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी से पूछताछ का सिलसिला जारी है। जांच में यह संकेत मिले हैं कि सोनम शादी से पहले और बाद तक भी कथित प्रेमी राज कुशवाहा के संपर्क में थी। सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने राज को कई मैसेज भेजे थे, जिनमें वह राजा की शिकायत करती दिखी। बताया गया है कि सोनम ने मैसेज में लिखा था कि उसे राजा का उसके करीब आना पसंद नहीं और उसने शादी से पहले ही उससे दूरी बनाना शुरू कर दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के तीन दिन बाद ही सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी।

इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और अब उन्हें पूछताछ के लिए मेघालय ले जाने की तैयारी की जा रही है। इंदौर में मौजूद चारों आरोपियों से शिलॉन्ग पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और एक अन्य युवक शामिल है। राज सोनम के ऑफिस में काम करता था, आकाश बेरोजगार है और विशाल बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है। इन सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और किसी का भी पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

जांच में यह भी सामने आया है कि जब राजा रघुवंशी का अंतिम संस्कार किया गया, तब राज कुशवाहा भी वहीं मौजूद था। कई वीडियो में वह अंतिम संस्कार के दौरान दिखाई दिया है। अब तक दो आरोपी इंदौर से, एक सागर जिले के बीना से और एक अन्य उत्तर प्रदेश के ललितपुर से गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं, सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बरामद किया गया, जहां वह एक ढाबे पर मिली थी। उसे गाजीपुर पुलिस ने अपनी सुरक्षा में लिया और फिर शिलॉन्ग पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। इसके बाद दोनों 20 मई को हनीमून के लिए गुवाहाटी और फिर शिलॉन्ग पहुंचे। 23 मई को दोनों लापता हो गए थे। लंबी तलाश के बाद 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई से बरामद हुआ जबकि सोनम गायब थी। लगातार छानबीन के बावजूद सोनम का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस का शक उसी पर गहराता गया। अंततः गाजीपुर में अचानक सामने आने के बाद उसे हिरासत में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *