रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी का फोकस अभी पुराने कांग्रेसियों को चुनाव से जोड़ने और उनके अनुभव को भुनाने पर है। साथ ही राजनीतिक गतिविधियों से अलग हो चुके पुराने कांग्रेसी परिवारों को फिर से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
पिछले चुनावों में ध्रुवीकरण के चलते भी कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा था। पार्टी इस चुनाव में यह गलती दोबारा दोहराने के मूड में नहीं है।
पीसीसी चीफ समेत पार्टी के दिग्गजों में भी दक्षिण के कांग्रेस नेताओं को एकजुट होकर चुनाव में भिड़ने कहा गया है। दावेदारों समेत नाराज नेताओं से भी यही कहा गया है कि इस वक्त सभी एक साथ चुनाव में नजर आए।
इस बार कांग्रेस का चुनाव अभियान बीते अन्य चुनाव की तुलना में कुछ हटकर नजर आ रहा है। चुनाव अभियान समिति समेत वरिष्ठ नेता फ्री-हैंड मिलने के बाद स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से ही निर्णय ले रहे हैं।