रायपुर : रायपुर में आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस पार्टी अपनी हार की समीक्षा करने मोर्चा प्रकोष्ठ संगठन पूर्व विधायकों पदाधिकारी की बैठक रखी गई थी जिसमें एक-एक कर चार बैठकों में सभी की रायकशुमारी जानी गई. वहीं पूर्व विधायकों कि जब बारी आई तब कुछ विधायकों ने अपनी बात रखते हुए रो भी डालें.
वहीं कुछ कार्यकर्ताओ ने अपने ही नेताओ के प्रति आक्रोश भी प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखा की 5 साल सत्ता में रहते अपने ही मंत्रियों ने कार्यकर्ताओं को नकार दिया.ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर कई कार्यो को लेकर जब कार्यकर्ता पहुंचते तब नियम कायदे बताकर कार्यकर्ताओं को नाखुश किया तो कुछ विधायक अपने अलग अंदाज के चलते चुनावी लहर में समा गए.
वही आज बैठक के बाद पूर्व विधायकों ने कहा कि हार की समीक्षा की गई जो भी बातें थी उसे स्पष्ट किया गया वहीं आगामी समय लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी को जुटने निर्देश दिया गया है जो भी प्रत्याशी होंगे उन्हें सब का भरपूर समर्थन देकर ज्यादा से ज्यादा सीट इस बार जीत कर आएंगे.