रायपुर , 12 अक्टूबर 2023 : दिल्ली में आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होनी है. जिसमें छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर मंथन होगा. बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.
बैठक एआईसीसी मुख्यालय में शाम 5 बजे से शुरू होगी. बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी शामिल होंगी. इसके अलावा प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत समिति के सदस्य बैठक में शामिल होंगे.
मीटिंग में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज दिल्ली जाएंगे. दोपहर 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट से सीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 1.45 बजे दिल्ली पहुंचने के बाद 2.15 बजे दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में रुकेंगे.