रायपुर : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस अपनी चुनावी तैयारी में जुट गयी है। वहीं बीच AICC ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभावार समन्वयकों की नियुक्ति की है।
एआईसीसी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक रायपुर लोकसभा के लिए कन्हैयालाल अग्रवाल को जहां कार्डिनेटर बनाया गया है, वहीं बस्तर में हेमंत ध्रुव और कांकेर में संतराम नेताम को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गयी है। इस संबंध में केसी वेणुगोपाल ने दीपक बैज को लिखित आदेश भेज दिया है।