कर्रेगुट्टा में नक्सल ऑपरेशन पर भ्रम की स्थिति, गृहमंत्री ने मुठभेड़ में 22 नक्सलियों के मारे जाने की खबर को बताया गलत

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा:
बुधवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों से बड़ी खबर आई, जिसमें 22 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया। लेकिन शाम होते-होते प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इन दावों का खंडन कर स्पष्ट किया कि ‘संकल्प’ नाम का कोई ऑपरेशन नहीं चल रहा है और जो आंकड़े सामने आए हैं, वे भ्रामक और अपुष्ट हैं।

ग्रेहाउंड्स-नक्सली मुठभेड़ में तीन जवानों के शहीद होने की आशंका

इसी बीच तेलंगाना के मुलुगु जिले में नक्सलियों और ग्रेहाउंड्स फोर्स के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि हैवी फायरिंग और IED धमाके के चलते ग्रेहाउंड्स के तीन जवान शहीद हुए हैं। हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कर्रेगुट्टा में 16 दिन से चल रहा ऑपरेशन

कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में 22 अप्रैल से ऑपरेशन जारी है। अब तक की जानकारी के मुताबिक:

  • कुल 4 महिला नक्सली मारी गई हैं।

  • मौके से शव और हथियार बरामद किए गए हैं।

  • 303 राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री भी फोर्स ने जब्त की है।

IED ब्लास्ट में सहायक कमांडेंट घायल

इस ऑपरेशन के दौरान CRPF के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे सोमवार को IED ब्लास्ट की चपेट में आ गए थे। धमाका इतना तेज था कि उन्हें एक पैर गंवाना पड़ा। इलाज के लिए उन्हें तुरंत दिल्ली स्थित एम्स रेफर किया गया है।

बस्तर IG ने ऑपरेशन की स्थिति स्पष्ट की

बस्तर IG सुंदरराज पी ने मंगलवार को बताया कि ऑपरेशन अब भी जारी है और अब तक कई नक्सलियों को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया है। एक एनकाउंटर में 8-8 लाख की इनामी महिला नक्सली भी मारी गई थी। IG ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed