रायपुर : आज विष्व उच्च रक्तचाप दिवस दिनांक 17 मई को रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देषानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की स्वास्थ्य टीम द्वारा रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के भूतल पर उच्च रक्तचाप के बारे में जनजागरूकता लाने स्वास्थ्य परीक्षण षिविर लगाया गया।
नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने सीएमएचओ कार्यालय की स्वास्थ्य टीम द्वारा निगम मुख्यालय में विष्व उक्त रक्तचाप दिवस पर लगाये गये स्वास्थ्य षिविर की व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। आयुक्त ने षिविर स्थल पर चिकित्सक डाॅ. अभिषेक से चर्चा की।
शिविर में नागरिको का बी.पी., शुगर संबंधी जांच करके चिकित्सक ने नागरिको को चिकित्सकीय परामर्ष दिया। चिकित्सक ने नागरिको से अपना उच्च रक्तचाप नियंत्रित रखने कहा एवं जीवन शैली को नियमित रखने का नागरिको को चिकित्सकीय परामर्ष दिया।