आयुक्त ने मानसून पूर्व नाला सफाई अभियान का निरीक्षण किया…

रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य एवं 10 जोनो द्वारा राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र में नालो एवं नालियों की सफाई मानसून पूर्व तेज गति से निरंतर प्रगति पर है। आज नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणिग्रही , जोन 3 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव की उपस्थिति में जोन 3 के क्षेत्र शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 के तहत दुर्गा मैदान शंकरनगर के पास बडे नाले की मानसून पूर्व सफाई के अभियान का निरीक्षण किया। आयुक्त ने निर्देश दिये है कि सभी जोनो के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण नगर निगम क्षेत्र के सभी नालो एवं नालियों की मानसून के पूर्व अच्छी तरह सफाई करवाना माॅनिटरिंग कर सुनिष्चित करें। ताकि नगर में जल भराव की समस्या न आने पाये।
आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देषित किया कि नालो एवं नालियों की सफाई के दौरान विशेष सतर्कता बरतें कि पाॅलीथीन पन्नी आदि नाला , नालियों में न रहने पाये। इनके फंसने से निकास प्रणाली बाधित हो जाती है। इसलिए यदि पाॅलीथीन पन्नी नालों, नालियों में फंसी दिखे तो उसकी उसी समय सफाई करवाकर उसे बाहर निकालना सुनिष्चित करें ताकि पाॅलीथीन निकास व्यवस्था को बारिष में बाधित न कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *