रायपुर – आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में साप्ताहिक बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था और प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बीएसयूपी योजना के कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आयुक्त ने प्रमुख मार्गों और बाजारों में सफाई व्यवस्था सुधारने को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को इन क्षेत्रों में सफाई की निरंतर मॉनिटरिंग करनी चाहिए। यदि सफाई में कोई लापरवाही मिलती है, तो संबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर जुर्माना लगाया जाएगा, और यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो अनुबंध निरस्त कर उसे काली सूची में डालने की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना और बीएसयूपी योजना के तहत चल रहे संधारण, सुधार, मरम्मत और विकास कार्यों को शीघ्रता से और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। बैठक में अपर आयुक्त राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, विनोद पांडे, श्रीमती कृष्णा खटीक, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी पटेल, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, संजय बागड़े सहित सभी जोन कमिश्नर और कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे।