आयुक्त अविनाश मिश्रा ने तेलीबांधा तालाब में मछलियों की सुरक्षा हेतु किये जा रहे छिड़काव के अभियान का निरीक्षण किया…

रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी अविनाश मिश्रा ने तीन दिन के भीतर लगातार दूसरी बार राजधानी शहर के तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में मछलियों की जीवन सुरक्षा हेतु आवश्यक पानी में घुलनशील आक्सीजन की मात्रा में वृद्धि करने एजेंसी के माध्यम से चलाये जा रहे नैनो स्केल फाईको न्यूट्रींट्स का छिड़काव करने के अभियान का प्रत्यक्ष निरीक्षण निगम अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, जोन 3 जोन कमिश्नर सुश्री प्रिती सिंह, कार्यपालन अभियंता राकेश अवधिया, सहायक अभियंता अनुराग पाटकर, उपअभियंता नरेश साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव, विषय विषेषज्ञ एजेंसी के संचालक आलोक महावर सहित नगर निगम एवं संबंधित एजेंसी के अधिकारियों की उपस्थिति में किया। आयुक्त ने तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव का निरीक्षण करने के दौरान विषय विषेषज्ञ एवं अधिकारियों से चर्चा कर विशेष छिड़काव अभियान के प्रभाव की जानकारी ली ।

अधिकारियों ने नगर निगम आयुक्त को जानकारी दी कि निर्देशानुसार तेलीबांधा तालाब में नैनो स्केल फाईको न्यूट्रींट्स का छिड़काव व्यापक पैमाने पर प्रारंभ करने के पष्चात तालाब क्षेत्र की लगभग 90 प्रतिषत मछलियों की जीवन सुरक्षा जल में घुलनशील आक्सीजन की मात्रा में निरंतर वृद्धि परिलक्षित होने से सुनिष्चित हुई है। नगर निगम जोन 3 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तेलीबांधा तालाब के किनारो की सफाई निरंतरता से करवायी जा रही है।

आयुक्त अविनाश मिश्रा ने तेलीबांधा तालाब में नैनो स्केल फाईको न्यूट्रींट्स के छिड़काव का अभियान निरंतरता से व्यापकता के साथ चलाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता एवं संबंधित एजेंसी के संचालक को दिये ताकि छिड़काव किये जाने से तालाब के जल में घुलनशील आक्सीजन की मात्रा में निरंतर वृद्धि हो सके, जो मछलियों की जीवन सुरक्षा की दृष्टि से उपयोगी हो सके। विषय विशेषज्ञ ने वैज्ञानिक तरीके से नैनो स्केल फाईको न्यूट्रींट्स का छिड़काव तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राईव में लगातार व्यापक रूप से करवाने का सुझाव दिया एवं इसे मछलियों के लिये सुरक्षित और लाभदायक बताया और कहा कि इससे तालाब को जल की अषुद्धियों को भी दूर किया जा सकेगा। अधिकारियों ने छिड़काव अभियान से लगभग 90 प्रतिषत तक मछलियों की तालाब क्षेत्र में सुरक्षा होने की जानकारी दी।

इस पर आयुक्त अविनाश मिश्रा ने व्यापक तरीके से छिड़काव अभियान निरंतर जारी रखकर शीघ्रता से तालाब क्षेत्र में शत प्रतिषत संख्या में मछलियों की जीवन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता से समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सुनिष्चित करवाने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता को छिड़काव अभियान की पर्यावरण सुधार हेतु सतत माॅनिटरिंग करने कहा है ताकि लगातार गुणवत्ता युक्त अभियान मछलियों की जीवन सुरक्षा की दृष्टि से संचालित किया जा सके।

आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में 2 नये फौव्वारे लगवाकर उसे आमजनों को स्वस्थ मनोरंजन देने शीघ्र प्रारंभ करवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने कहा है।

उल्लेखनीय है कि 2 दिवस पूर्व नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा द्वारा तेलीबांधा तालाब मे किये गये निरीक्षण के दौरान विषय विषेषज्ञ एजेंसी के संचालक आलोक महावर ने तेलीबांधा तालाब में मछलियों के मरने से संबंध में आयुक्त को जानकारी दी कि गर्मी के मौसम में तालाब का गंदा जल तेजी से सड़ने लगता है। इस अपघटन प्रक्रिया से जल निकाय में आक्सीजन की कमी हो जाती है।

इसके अलावा तापमान में वृद्धि से जल में घुलित आक्सीजन के स्तर में कमी आती है। जब पानी में वियोजित आक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है तो पानी में मछलियां मर जाती है। उन्होने मछलियों की सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल नैनो स्केल फाईको न्यूट्रींट्स का छिड़काव व्यापक स्तर पर करवाने की आवष्यकता पर बल दिया एवं इस ट्रीटमेंट को मछलियों के लिए सुरक्षित व लाभदायक बताया।

इससे पानी में घुलनशील आक्सीजन की मात्रा बढ़ने के साथ यह ट्रीटमेंट पानी की अशुद्धियों को दूर करता है। इस पर आयुक्त ने स्थल पर ही अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा को एजेंसी के माध्यम से तेलीबांधा तालाब के जल में घुलनषीन आक्सीजन की मात्र में वृद्धि करने नैनो स्केल फाईको न्यूट्रींट्स का ट्रीटमेंट व्यापक रूप से करवाने के निर्देश दिये। आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम द्वारा एजेंसी के माध्यम से तेलीबांधा तालाब में व्यापक पैमाने पर जल का ट्रीटमेंट करवाया जा रहा है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed