शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में आज १५ अक्टूबर २०२४ को जिला स्तरीय अंतर महविद्यालयीन टेबिल टेनिस महिला, पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना और शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना की टीम विजेता एवं शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर की टीम उपविजेता रही। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एस.के. गौतम के द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. डी.के. राय, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. रोशन लाल सिंह, डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी, डॉ लक्ष्मीकांत त्रिपाठी एवं महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।