कलेक्टर डॉ भुरे ने अधिकारियों को तत्परता से आवेदनों के निराकरण के दिए निर्देश,प्राप्त हुए 39 आवेदन…

रायपुर ,14 अगस्त 2023 : प्रत्येक सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर के सभाकक्ष में जनचौपाल के माध्यम से कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे आम नागरिकों की समस्याओं से रूबरू होते हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिक भी आवेदन के साथ कलेक्टर से सीधे मिलकर अपनी समस्याएं बताते हैं और आवेदन अनुसार कलेक्टर द्वारा तुरन्त कार्यवाही भी की जाती है। जनचौपाल में आई 78 वर्षीय बुजुर्ग  मोहिनी खियानी को आवेदन देने के कुछ समय के भीतर कान की मशीन मिली वहीं 9 वर्षीय निर्भय सिंह को तत्काल स्पेशल स्कूल में प्रवेश देने का निर्देश दिया गया। कान की मशीन मिलने श्रीमती मोहिनी ने और तुुरंत कार्रवाई होने पर बच्चे के पालक श्रीमती भूमि सिंह ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। 
जनचौपाल में आज जवाहर नगर निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग मोहिनी खियानी ने कलेक्टर के समक्ष कान से कम सुनाई देने की समस्या बताई और मशीन प्रदान करने की बात कही जिसपर कलेक्टर ने तुरंत ही संबंधित विभाग को निर्देशित कर उन्हें कान की मशीन उपलब्ध कराई। इसी प्रकार भाठागांव निवासी भूमि सिंह ने कलेक्टर को बताया कि उनका छोटा बेटा स्पेशल चाईल्ड हैं इसलिए डॉक्टरों ने आकांक्षा स्पेशल स्कूल, अवन्ति विहार में प्रवेश कराने की सलाह दी है मगर वे आर्थिक रूप से सक्षम नही है। उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लेते हुए बच्चे का एडमिशन करवाने निर्देशित किया गया। 
इसी प्रकार जनचौपाल में रमण मंदिर वार्ड-14 के अमरदास टण्डन ने अवासीय पट्टा दिलाने, सिविल लाईन निवासी कुमारी तितली दीप ने अपने 5 वीं की अंकसूची में अपना उप नाम सुधरवाने, तिल्दा तहसील के ग्राम पचरी निवासी रामनारायण देवांगन ने अपने खसरे की भूमि को ऑनलाईन दर्ज कराने, फुण्डहर निवासी रीना बाई ने गांव की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत, ग्राम टेकारी की भूनेश्वरी सोनवानी ने ई-रिक्शा प्रदान करने आवेदन दिया। इसी तरह अन्य लोगों ने भी अपनी मांग और समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। 

You may have missed