रायपुर 04 अप्रैल 2022: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज इंद्रावती भवन, नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री पेंशन दृष्टा सम्मान समारोह में शामिल हुए। जहां कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी को लेकर किये मांग पर कहा कि जल्द ही कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का तोहफा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग उनके पास है, वो अधिकारियों से चर्चा कर इस संदर्भ में जल्द ही कोई निर्णय लेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश के सामने जिस अंदाज में कर्मचारियों ने मांगें रखी, उसके बाद मुख्यमंत्री को भी मंच से कहना पड़ गया- “आपलोग हमको सम्मान करने के लिए बुलाये हैं या फिर मांग पूरा कराने के लिए। आपलोग मांग ही आज रख लीजिये। आपलोगों के चेहरे पर आज जितनी खुशी मुझे सम्मान देने वक्त थी, उससे कहीं ज्यादा खुशी मांग को लेकर आ रही है, लेकिन मैं आपलोगों को निराश नहीं करूंगा, वित्त विभाग मेरे पास है, मैं वित्तीय भार का आकलन कर जल्द बहुत जल्द आपको महंगाई भत्ता का तोहफा दूंगा।”