उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। इटावा के मोहल्ला लालपुरा के एक सराफा कारोबारी के घर में सोमवार रात पत्नी और तीन बच्चे मृत पाए गए। कारोबारी जब आत्महत्या करने के लिए जंक्शन स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर पहुंचा तो जीआरपी ने उसे पकड़ लिया।
सराफ को पकड़े जाने के बाद घटना का खुलासा हुआ। प्रथम दृष्टया सभी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से होने की बात सामने आ रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा में सराफा कारोबारी मुकेश वर्मा (45) संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं। तीन भाइयों का परिवार भी इसी घर में रहता है।
सोमवार रात करीब 08:20 पर मुकेश ने अपनी पत्नी रेखा और बेटी के फोन पर उनकी मौत का स्टेटस लगाया। मुकेश ने 112 नंबर पर पत्नी रेखा, बड़ी बेटी भाव्या (19), काव्या (17), अभीष्ट (13) के जहर खाकर मरने की सूचना दी और फोन बंद कर लिया।
पुलिस सूचना देने वाले की तलाश कर रही इस दौरान लगभग नौ बजे जीआरपी ने इटावा जंक्शन के पास से मुकेश को आत्महत्या का प्रयास करते हुए पकड़ लिया पूछताछ में उसने घटना की जानकारी दी। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो भूतल में रेखा, भाव्या और बेटे अभीष्ट के शव पड़े मिले, जबकि पहली मंजिल पर काव्या का शव पड़ा मिला। देर रात तक जांच जारी रही पर मौतों की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी।
इटावा के लालपुरा में पत्नी और तीन बच्चों की मौत के बाद सराफा कारोबारी ने पत्नी और बेटी के फोन पर स्टेट्स लिखा कि यह सब खत्म हो गए और इसके बाद वह खुद जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर चला गया। रात में जिसने भी घटना मोहल्ले में सुनी वह दौड़ा चला आया। बड़े भाई अवधेश वर्मा ने बताया कि सबकुछ सामान्य था। किसी तरह का घर में कोई तनाव नहीं था। क्यों इस तरह की घटना हुई इसका भी पता नहीं। सूचना पर पहुंची पुलिस और अधिकारी रात तक सभी तरह की जांच कर रहे थे। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य में जुटाए थे।