रायपुर, 07 अगस्त 2023 : छत्तीसगढ के दूरस्थ अंचलों में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों के लिए उच्च शिक्षा लेना अब आसान होगा। सैनिक कल्याण बोर्ड भूतपूर्व सैनिकों की वीरनारियों, विधवाओं व भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, कृषि, व्यावसायिक शिक्षा और प्रबंधन कॉलेज में डिग्री की पढ़ाई के लिए बारह विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा देगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनुराग तिवारी ने बताया कि शिक्षण सत्र 2023-24 में छह छात्राओं और छह छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। विद्यार्थियों को केवल आवासीय सुविधा दी जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा रायपुर शहर में संचालित छात्रावासों को इसके लिए 11 अगस्त 2023 तक कोटेशन सहित आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीएमएचओ ऑफिस के पास मोतीबाग रोड, शास्त्री चौक रायपुर से संपर्क किया जा सकता है। नियम शर्ताे की जानकारी फोन नं.- 0771-2237449 या मोबाईल नं.- 89855-45694 से भी ली जा सकती है।