रायपुर , 13 सितंबर 2023 : प्रायमरी और मिडिल स्कूल में साथ रहे सहपाठियों की रियूनियन में मुलाकात हुई। लगभग 40 बरस बाद मिले दोस्तों ने बचपन के दिनों की मासूमियत, टीचर से मिले डाट-फटकार और कुटाई के साथ परिवार जैसे साथ को याद कर खूब मस्ती की।
मुंगेली सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई कर अब अलग-अलग शहरों में आशियाना बनाकर अपने जीवन के पचास बरस पूरे कर चुके इस सहपाठियों ने मेफेयर के अंटार्कटिका वॉटर स्पोर्ट्स में एडवेंचर का आनंद लिया। खेल, नाच-गाने व ढाबे में लजीज़ लंच के बीच भरपूर मस्ती की और फिर मिलने के वादे के साथ विदा हुए।