मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्यपाल से की सौजन्य भेंट, सेवानिवृत्ति पर मिला सम्मान

रायपुर | 30 जून 2025
राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात श्री जैन के सेवानिवृत्ति दिवस के अवसर पर हुई।
राज्यपाल श्री डेका ने श्री अमिताभ जैन को उनके दीर्घ प्रशासनिक सेवाकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सुखद जीवन की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल ने उन्हें राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
श्री अमिताभ जैन ने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य प्रशासन के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सेवा दी है और उनकी कार्यशैली को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सराहा गया है।