रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय आज फिर ओडिशा दौरे पर रहेंगे. सीएम साय कोरापुट जिले में 3 जगहों पर चुनावी सभा करेंगे. सीएम साय सबसे पहले लक्ष्मीपुर और पोटंगी में सभा करेंगे. इसके बाद कोरापुट में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद देर शाम रायपुर लौटेंगे.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव तीन दिनों के ओडिशा दौरे पर हैं. साव आज ओडिशा के नुआपड़ा का दौरा करेंगे. 7 जनसभाओं और 2 रोड शो में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम अरुण साव सुबह 8 बजे से रात्रि 10 तक धुआधार प्रचार प्रसार करेंगे.
ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा के लिए बीजेपी का पक्ष रखेंगे. ओडिशा विधानसभा के लिए होने 13 मई से 1 जून तक मतदान होना है. ओडिशा के सभी 147 विधानसभा सीटों के लिए 4 जून को नतीजे घोषित होंगे.