महासमुंद/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज महासमुंद जिले के ग्राम मचेवा में आयोजित चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज, जो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के 51 वे केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल होने पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। साथ ही ओपन वाहन से बाहर निकलकर सबका अभिवादन भी किया।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद में चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज का 51 वाँ केन्द्रीय महाधिवेशन शांत्रिबाई महाविद्यालय परिसर छत्तीसगढ़ स्कूल में आयोजित है।