मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिसोर्ट में टेलिस्कोप का किया शुभारंभ…
रायपुर, 27 जून 2022 : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिसोर्ट में टेलिस्कोप का शुभारंभ कियl उन्होंने यह टेलीस्कोप देशदेखा पर्यटन महिला स्व सहायता समूह को प्रदान किया ।
जिनके द्वारा इस टेलिस्कोप को देशदेखा पर्यटन स्थल पर संचालित किया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
साथ ही देशदेखा पर्यटन समिति को 10 कैम्पिंग टेंट व उपकरण भी प्रदान किया गया। पर्यटन स्थल देश देखा में कैम्पिंग की व्यवस्था हो जाने से पर्यटकों द्वारा रात्रि विश्राम का आनंद लिया जा सकेगा। साथ ही जोहार जशपुर वेबसाइट भी लॉन्च किया गया।